Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
एक और पीड़ित को वापस मिले 20 हजार वापस, साइबर सेल ने की मदद16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंह
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

जनता ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सिवान की महिला टीम विजयी

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: प्रखंड मुख्यालय से सटे हाई स्कूल मैनाटाड़ के खेल स्टेडियम में हो रहे जनता ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सिवान की महिला टीम ने 32 रनों से विजयी रहीं।

टूर्नामेंट के अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि जनता ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच सिवान और मोतिहारी के महिला टीम के बीच खेला गया।

जिसमें सिवान की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 118 रन बनायें जबकि जवाब में उतरी मोतिहारी की टीम ने 16 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 86 रन पर सिमट गई।

जिसमें 32 रनों से सीवान की टीम ने जीत हासिल कर ली। वही मैन ऑफ द मैच का खिताब सिवान की प्रगति सिंह को दिया गया।

जिन्होंने 41 रन बना कर तीन विकेट लिये। इसके पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी सह चिमनी ऑनर पवन कुमार ने फीता काटकर किया।

वहीं सीओ आशीष आनंद,मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार, भाजपा के शिवेंद्र शिबू,उप प्रमुख खुर्शीद आलम, पूर्व मुखिया हरेंद्र प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद, घनश्याम प्रसाद आदि ने बैट बोलिंग कर मैच की शुरुआत करवाया ।

मैच काफी रोमांचक रहा। दर्शकों से स्टेडियम खचाखच भरा रहा। दर्शकों ने महिला क्रिकेटर खिलाड़ियों का काफी उत्साह भी बढ़ाया और स्वागत भी किया।

वही पदाधिकारी इलेवन और पत्रकार इलेवन के बीच मैत्री मैच खेला गया।जिसमें पदाधिकारी एलेवन टीम विजयी रहीं।

मौके पर डॉ अजीत कुमार,जमादार जितेश कुमार,पीटीसी शिवनाथ तुरी, पैक्स अध्यक्ष राजू आलम, दीपक पटेल, चंद्र प्रकाश विद्यार्थी बृजेश कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार, अखिलेश कुमार, कुंदन कुमार सूबेदार कुमार सहित काफी संख्या में दर्शक शाम तक मौजूद रहें।

Check Also
Close