ग्यारह लाख रूपये मूल्य के गांजा के साथ एक तस्कर धराया, दूसरा भागा
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: भंगहा के नगरदेही के पास से पुलिस और एसएसबी के जवानों के संयुक्त कार्रवाई ग्यारह लाख रुपये मूल्य के गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा तस्कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा।
एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार के अहले सुबह सूचना मिली कि तस्करों का दल गांजा की खेप लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के फिराक में है। सूचना के आधार पर भंगहा पुलिस को त्वरित निर्देशित किया गया।
निर्देश के आलोक मे पुलिस और नगरदेही एसएसबी जवानों ने समन्वय बनाकर नगरदेही ओरिया नदी के समीप पिलर संख्या 423/6 के पास नाका लगा दिया। तब तक दो संदिग्ध व्यक्ति माथे पर बोरा लेकर आते दिखाई दिए।
जब पुलिस और एसएसबी जवानों ने दोनो को रोकने का प्रयास किया तो दोनो माथे से बोरा को फेंक कर भागने लगे। सक्रियता दिखाते हुए एक तस्कर को पुलिस और एसएसबी जवानों ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान परसा जिला नेपाल के सेरवा थाना क्षेत्र के परसवा गांव निवासी ब्रह्मदेव पटेल के पुत्र प्रभु पटेल के रूप में की गई है।
जबकि दूसरा गांजा तस्कर बंधु मुसहर नेपाल कुहासे का फायदा उठाते हुए नेपाल की तरफ भागने में सफल रहा।
वही मौके से बोरे मे रखे 28 किलो 500 ग्राम गांजा पाया है। जब्त गांजा की अंतराष्ट्रीय कीमत ग्यारह लाख चालीस हजार रूपये आंकी गयी है।
वही भंगहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार प्रसाद ने बताया कि धराये तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वही पुलिस इस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है।