अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी.अरवल भदासी बाजार स्थित बीम ऑफ रे एकेडमी निजी स्कूल में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति जिला शाखा अरवल की बैठक आयोजित की गई।
जिसका मुख्य उद्देश्य 5 सूत्री मांगों को लेकर अरवल प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा .धरना सुबह 10 बजे से आयोजित की जाएगी.
उसके बाद पुनः धरना एक बजे से मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचेगी जिसमें पांच सदस्य टीम पांच सूत्री मांग को लेकर देश के प्रधानमंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन जिलाधिकारी को देंगे।
बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघन पंडित ने बताया कि बिहार कुमम्हार प्रजापति समन्वय समिति के प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार 24 जनवरी को बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर पांच सूत्री मांग को लेकर धरने का आयोजन किया जाएगा .
पांच सूत्री मांग में..
1. कुम्हार प्रजापति समाज को वर्ष 2024 में बिहार सरकार द्वारा किए गए जातिगत जनगणना के आधार पर प्रजापति समाज की आबादी के अनुरूप सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करना
2. बिहार में माटी कला बोर्ड की स्थापना करना जो पर्यावरणीय दृष्टिकोण के मध्य नजर सभी सरकारी विभाग सरकारी उपक्रमों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मिट्टी से निर्मित बर्तन का उपयोग को बढ़ावा देना ताकि रोजगार के अवसर के साथ-साथ स्वास्थ्यता भी प्रदान हो सके
3. अनुसूचित जाति/जनजाति में शामिल करना अथवा प्रजापति समाज पर हो रहे अत्याचार से संरक्षण हेतु पिछड़ा न्याय उत्पीड़न कानून निवारण आयोग का गठन एवं उन्हें दे सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना।
4. कुमार समाज के बच्चों के शिक्षण हेतु कौशल विकास स्किल डेवलपमेंट के लिए मुफ्त शिक्षक की व्यवस्था करना तथा कुम्हारी उद्योग विकास संस्थान की स्थापना करना
5. संविधान निर्मात्री सभा के सचिव रहे स्वतंत्रता सेनानी पदम श्री देशभक्त डॉक्टर रत्नप्पा कुम्हार की आदमकद प्रतिमा एवं संग्रहालय पटना में स्थापित करना।
इन सभी मांगों पर
एकजुट होकर धरना में भाग लेने की चर्चा हुई। धरना प्रदर्शन को सफल बनाने को अपील की गई.बैठक की अध्यक्षता अरवल जिला अध्यक्ष बैजनाथ पंडित ने किया। इस मौके पर वकील सुरेंद्र पंडित विनय पंडित डॉ सत्येंद्र पंडित रामनाथ पंडित विमल पंडित विजय पंडित कन्हाई पंडित समेत अन्य लोग
उपस्थित थे।