
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज मोदी सरकार का वित्त बजट पेश किया , जिसमें देश को 2047 तक आत्मनिर्भर होकर विकसित भारत बनाने का रोड मैप कहा जा सकता है ।
उक्त बातें भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री विकास प्रसाद सिंह ने कहा , उन्होंने कहा कि आज का बजट खास कर मध्यवर्गीय परिवारों के लिए 12 लाख तक टैक्स में छूट देकर मोदी सरकार ने बड़ी राहत दिया है जो अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है । श्री विकास ने आगे कहा कि बिहार और बिहारीयों के लिए खजाना खोल दिया है।
आज के बजट में किसानों के लिए 50 हेक्टेयर भुमि में खेती के लिए बड़ी पैकेज का ऐलान सहित किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक कर दिया गया है ।
युवाओं के लिए आईआईटी के छात्रावास का प्रस्ताव एवं फूड टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट खोलने का ऐलान के साथ-साथ विश्व मे काफी प्रचलित मखाना को बढ़ावा देने के लिए मखाना बोर्ड बनाने का घोषणा किया गया है ।
बिहार मे एक भी मानक एयरपोर्ट नहीं होने के कारण आज के बजट मे ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव मोदी सरकार ने घोषणा किया जो जेवर एयरपोर्ट के बराबर का होगा । डेयरी पालन एवं मछली पालन के लिए बढाकर 5 लाख तक किया गया जिससे रोजगार का सृजन होगी ।
लघु उद्योग के लिए 5 लाख से बढ़ाकर आज के बजट में मोदी सरकार ने 10 लाख तक ऋण की सुविधा दिया है जिससे रोजगार में गुणात्मक वृद्धि होगी ।
अंत मे श्री सिंह ने कहा कि आज का बजट आने वाले वर्षो मे तेजी के साथ आर्थिक मजबूती से बढ़ते हुए लक्ष्य से पहले ही देश तीसरी महाशक्ति बन जायेगा।
ऐतिहासिक बजट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को बहुत बहुत बधाई ओर शुभकामनाएं दिये ।




















