[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
बिहारराज्यवैशाली

जिलाधिकारी ने छात्रों को बताएं सफलता का मूल मंत्र 

वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट 

  • मोबाइल से रहो दूर, सफलता मिलेगी जरूर 
  • डीएम ने ओबीसी छात्रावास का किया निरीक्षण 

हाजीपुर, जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा छात्रों को सफलता का पाठ पढ़ाते नजर आए।

हाजीपुर में ओबीसी हॉस्टल के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रत्येक छात्र से संवाद किया। पुस्तकालय में पाठशाला लगी।

उन्होंने छात्रों से कहा कि सफलता के लिए तपस्या करना होता है। सफलता का कोई शॉर्टकट मार्ग नहीं होता है। किताबों से दोस्ती करो, मोबाइल से दूरी बनाओं, सफलता जरूर मिलेगी।

उन्होंने छात्रों को बताया कि गहन अध्ययन कर खुद नोट्स बनाओं।

बने बनाए नोट्स के पीछे मत भागो। कोई नेशनल न्यूज़ पेपर रोज पढ़ो। प्रतिदिन नई जानकारी हासिल करो। भारत सरकार और बिहार सरकार की वेबसाइट पर भी ढेर सारी जानकारियां उपलब्ध हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा छात्रों के लिए इतनी सुविधा दी जा रही है। छात्रावास में स्मार्ट क्लासेस, पुस्तकालय, वाईफाई एवं कंप्यूटर आदि की सुविधा उपलब्ध है। यदि छात्र एकाग्रचित होकर मन से परीक्षा की तैयारी करें, तो सफलता एक दिन अवश्य मिलेगी।

संवाद के दौरान छात्र नायक सुजीत कुमार ने बताया कि उसने रेलवे की परीक्षा दी है। रिजल्ट आने वाला है। सोनू कुमार ने बताया कि वह एसएससी का परीक्षा दे चुका है, परिणाम का इंतजार है।

अभिषेक, नीतीश कुमार ठाकुर और अनिकेत ने बताया कि वे आर. एन.कॉलेज से बीसीए कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने अनिकेत से पूछा कि बताओ जावा और सी प्लस प्लस में क्या अंतर होता है। छात्र ने सही उत्तर दिया।

मालूम हो कि ओबीसी छात्रावास में सरकार द्वारा छात्रों के लिए रहन-सहन, खान पान, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासेस, कंप्यूटर, बिजली, पंखा, बेड आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।

निरीक्षण के दौरान जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज तथा कल्याण विभाग के पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सुधांशु, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री राजीव रंजन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Check Also
Close