
शेखपुरा: शहर में जाम की समस्या का स्थाई समाधान शुरू, यातायात थानेदार ने जाम के निजाद की संभाली कमान
शेखपुरा जिला ब्यूरो रंजन कुमार की रिपोर्ट
शेखपुरा के शहरी क्षेत्र में जाम समस्या से अब निजात मिलने बाला है।जाम की समस्या से निदान के लिए यातायात थानाध्यक्ष ने कारवाई शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र के हृदय स्थली कहे जाने वाले कटरा चौक, चांदनी और बुधौली को जाम मुक्त कराए जाने के लिए अस्थाई डिवाइडर के तौर पर रस्सा लगाया ताकि गाड़ियां दूसरी ट्रैक पर ना जाए ताकि जाम की समस्या से निजाद मिल सके।
इस संबंध में यातायात थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा ने कहा कि जाम की समस्या के निदान के लिए पहल किया गया है।
उन्होंने कहा कि एसपी के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में जाम के निदान के लिए यातायात ने कारवाई शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि शहर का मुख्य क्षेत्र चांदनी चौक, सब्जी बाजार, कटरा चौक के साथ बुधौली बाजार में जाम के निजाद के लिए फिलहाल रस्सा के सहारे दो लेन बनाया गया है ताकि गाड़ियों दूसरी ट्रैक में जाकर जमा नहीं कर सके।
उन्होंने गाड़ियों चालकों और आसपास के फुटपाथी दुकानदारों से सड़क को अवरुद्ध नहीं करने की बात कही ताकि सड़क जाम को रोकने में सहयोग मांगा।




















