Wednesday 07/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
ट्रैक्टर एवं कार के बीच टक्कर में ट्रैक्टर मालिक की धटना स्थल पर ही हुई मौत सार्वजनिक सूचना ( बिहार राज्य में 5 जगह बजेगा सायरन) – 7 मई को राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल.बिहार के कटिहार में भीषण हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौके पर मौतबीस सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्यागर्मी के मौसम में बेजुबानों को पानी पिला प्रेरणास्त्रोत बने शेख नसीमचंदौली जिला चकिया ब्लाक क्षेत्र के मैनपुर ग्राम प्रधान ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बदल दी गांव की तस्वीरसिक्कों से तौले गये पूर्व मंत्री, लोगों ने किया जमकर स्वागतश्री जानकी जन्मोत्सव के अवसर पर हुआ रामलीला का मंचलएंबुलेंस से ले जा रहे थे गांजा, SP स्वर्ण प्रभात ने धर दबोचासीमावर्ती क्षेत्रों में रात में चला सघन वाहन जांच अभियान 
पूर्वी चम्पारणबिहारराज्य

पुलिस ने बाइक चोर शातिर का किया खुलासा, 12 मोटरसाइकिल के साथ दो चोर गिरफ्तार

पुलिस ने बाइक चोर शातिर का किया खुलासा, 12 मोटरसाइकिल के साथ दो चोर गिरफ्तार

मोतिहारी पताही संवाददाता सचिन कुमार की रिपोर्ट

पताही में थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को गंभीर से लेते हुए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है.

पताही थाना पुलिस बल ने मोटरसाइकिल चोर शातिर का खुलासा कर दो चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर चोर से पूछ ताछ कर, पताही पुलिस ने चोरी की 12 बाइक भी अलग-अलग जगह से बरामद किया है।

डीएसपी सह एएसपी मोहिबूल अंसारी ने मामला का खुलासा करते हुए बताया कि,पुलिस ने थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे तभी उनकी नजर बाइक सवार दो लोगों पर पड़ती है।

पुलिस ने दोनों को रोकने का इशारा दिया तो पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया, चोर ने पुलिस से बचकर भागने में असफल रहा, पुलिस बल में चोरों को दबोच लिया, पुलिस ने पूछा तो सोनू पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब पुलिस ने अपने टिम के साथ पूछ ताछ किया तो चोरों ने सारी सच्चाई बता दी।

 गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि वह बाइक चोर शातिर के गैंग से है। गिरफ्तार दो युवक के निशान देही पर पुलिस ने 12 बाइक बरामद की है। सभी बाइक चोरी का ही है।

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष विनीत कुमार, दरोगा धनंजय कुमार, अजय कुमार, सुनील कुमार सिंह, संजयचौधरी, अखिलेश कुमार राय सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Check Also
Close