Wednesday 30/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
भगवान बलभद्र (श्री कृष्ण के अग्रज) एवं माता रेवती के विवाहोत्सव पर हुआ पूजन कार्यक्रमकांग्रेस नेता की पत्नी का चौथी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजितगायत्री नगर कुर्था में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री माता, दुर्गा माता एवं लक्ष्मी माता के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोहवैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजन
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

मर्जदवा में निजी क्लीनिक में इलाजरत महिला की बेतिया में मौत, पुलिस जांच में जुटी

मर्जदवा में निजी क्लीनिक में इलाजरत महिला की बेतिया में मौत, पुलिस जांच में जुटी

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: पुरूषोतमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मर्जदवा बाजार के एक निजी क्लीनिक में इलाजरत महिला की मौत बेतिया में हो गयी है। पीड़ित के शिक़ायत पर पुरूषोत्तमपुर पुलिस ने शव‌ का पोस्टमार्टम कराया है।

वहीं पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतका के परिजन के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई की जायेगी। मृत महिला पुरूषोतमपुर के महुअवा गांव निवासी रमण शर्मा की पत्नी फुलपति देवी (55 वर्ष) है।

जानकारी के अनुसार मर्जदवा बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में फुलपती देवी के पेट में गॉल ब्लाडर में पत्थर होने की बात कह चिकित्सक के द्वारा महिला के पेट की आपरेशन कर दिया गया।

उसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। महिला की तबीयत बिगड़ते देख डॉ ने महिला की इलाज के लिए बेतिया ले जाने को कहा। जीएमसीएच में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही उस निजी क्लीनिक के चिकित्सक एंव कर्मी क्लीनिक छोड़ फरार हो गये हैं। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया मामले में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Check Also
Close