Monday 12/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
भारत के सिंदूर खातिर प्रधानमंत्री ने आतंकवादी पाकिस्तान को दिया करारा जवाब: भाजपा प्रदेश अध्यक्षबेल्ट्रॉन के कार्यकलापों से आख़िर क्यों नाराज़ हैं? बिहार के बेरोजगार परीक्षार्थीगण, उनकी व्यथा कथा सुन हो जायेंगे दंग एस एस बी ने चरका पत्थर थाना क्षेत्र से हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तारपौने दो किलोमीटर लंबे सड़क को बौद बरवा के लोगों ने बनायाभारत नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी, हो रहा लगातार वाहन जांचप्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का भाजपा महामंत्री के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागतबिहार में नहीं थम रहा है घूसखोरी..उप राष्ट्रपति के निजी सचिव डॉ आलोक रंजन घोष सहित 35 आई ए एस जाएंगे मसूरी, 25 दिनों की ट्रेनिंग लेनेमध्यान भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर सीतामढ़ी डीएम ने की कारवाईसंत शिरोमणि रैदास जी के प्रतिमा का विखंडन करना घोर मनुवादी मानसिकता:- मनोज
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने वालों को पैक्स अध्यक्ष ने किया पुरस्कृत

मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने वालों को पैक्स अध्यक्ष ने किया पुरस्कृत

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: सुखलही पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार ने अपने पंचायत के हाई स्कूलों से मैट्रिक परीक्षा में अव्वल आये छात्र-छात्राओं को नगद राशि का चेक देकर पुरस्कृत किया।

रविवार को सुखलही में आयोजित एक समारोह में पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार ने 458 नंबर लाने वाले रमेश कुमार साह को पांच हजार रूपये का चेक,453 नंबर लाने वाले निरंजन कुमार को तीन हजार रूपये का चेक और 452 नंबर लाने वाले धनंजय कुमार को दो हजार रूपये का चेक दिया।

साथ ही चार सौ ज्यादा नंबर लाने वाले चौदह छात्र छात्राओं को एक- एक हजार रूपये का भी चेक दिया। छात्र छात्राओं को मेडल भी पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा से देश आगे बढ़ता है।वो भी आप सभी छात्र छात्राओं के अच्छे ढंग से पढ़ने पर।आप सभी मन लगाकर आगे की पढ़ाई करें।ताकि आपके साथ,समझ, क्षेत्र और देश का नाम रौशन हों।

आप सबों को मेरी ओर से शुभकामनाएं हैं। मौके पर रंजन कुमार, राधेश्याम, मनीष कुमार आदि मौजूद रहें।सुखलही पैक्स अध्यक्ष के इस पहल को क्षेत्रवासियों ने काफी सराहा है।

Check Also
Close