[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
बिहारराज्यसीतामढ़ी

10 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को मिलेगा वीर पशुपतिनाथ मेडल व प्रशस्ति पत्र

10 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को मिलेगा वीर पशुपतिनाथ मेडल व प्रशस्ति पत्र

सीतामढ़ी बैरगनिया संवाददाता 

सीतामढ़ी जिला बल के 10 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य को लेकर इस वर्ष वीर पशुपतिनाथ मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से नवाजा जायेगा. इसमें तीन थानाध्यक्ष व तकनीकी शाखा के दो सिपाही शामिल है।

इसको लेकर पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने आदेश निर्गत किया है. जिन पुलिसकर्मियों को उक्त मैडल व प्रशस्ति पत्र के लिए नामित किया गया है।

उनमें नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह, नानपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार, बीखड़ा थानाध्यक्ष पुअनि त्रिपुरारी कुमार राय, तकनीकी शाखा के पुअनि मोसिर अली, पुपरी थाना में पुअनि रश्मि कुमारी, वैरगनिया थाना में पुअनि कविता कुमारी, भासर पुलिस पिकेट प्रभारी पुअनि अनुराग कुमार, तकनीकी शाखा में पुअनि रविकांत कुमार, सिपाही मुन्ना कुमार एवं कफील अहमद शामिल है।

आदेश पत्र के मुताबिक, इन पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को 9 अप्रैल 2025 को पूर्वाह्न 9.00 बजे वैशाली जिले के बलिगांव थाना परिसर में आयोजित समारोह में मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उक्त समारोह में डीजीपी बिहार विन्त्य कुमार, तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के डीआइजी चंदन कुशवाहा, वैशाली के डीएम यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शमां के भी शामिल रहने की संभावना है.

मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 65वीं शहीदी समारोह का आयोजन बलिगांव थाना में किया जा रहा है।

नौ अप्रैल 1959 को शहीद हुए वे दारोगा पशुपतिनाथ सिंह, नी अप्रैल 1959 को तत्कालीन पातेपुर थाना के दारोगा पशुपतिनाथ सिंह डाकुओं की टोली से लोहा लेते शहीद हो गये थे. प्रतिवर्ष उनहीं की याद में बलिगांव में शहीदी मेला का आयोजन किया जाता है।

साथ ही उत्कृष्ट कार्य को लेकर तिरहुत प्रक्षेत्र के चार जिलों सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली और शिवहर जिले के पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष चारों जिलों के कुल 40 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा।

Check Also
Close