Wednesday 16/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
श्री कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकली गई जलभरी सह शोभा यात्राअसहनीय, पीड़ादायक, हृदय विदारक घटना यानी ओ कह लीजिए बहुत हीं दु:खद घटनाबाबा झुमराज मंदिर में आई सहयोग राशि एक माह में छह लाख के करीबदिनारा के पंजरी गांव में पहली बार सात राष्ट्र विभूतियों की एक स्थान पर लगेगी प्रतिमाकुर्था भाजपा कर्यालय में मनाया गया डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंतीनोखा में भव्य रूप से निकली गई बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभायात्राअखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष का हुआ चयनडॉ. भीमराव अंबेडकर के 134 वीं जयंती के पूर्व संध्या हुआ संस्कृति कार्यक्रम का आयोजनराम का नाम जपते रहने से, राम जी के बाण से भी हनुमान को कुछ नहीं हुआ:- बाबा शिवनाथ दास जी महाराजएडीजी पारसनाथ पहुंचे परसा मर्जदवा, सीजीआई ने किया स्वागत
देशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

विधायक ने संतपुर परसौनी में किया पीसीसी सड़क और रिटेनिंग वाल का किया उद्घाटन

विधायक ने संतपुर परसौनी में किया पीसीसी सड़क और रिटेनिंग वाल का किया उद्घाटन

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: स्थानीय विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने प्रखंड अंतर्गत संतपुरा परसौनी गांव में पीसीसी सड़क और आरसीसी रिटेनिंग वाल का उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर विधायक ने लोगों से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मैं हमेशा सजग हूं।

आप सभी का सहयोग भी अपेक्षित है। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत पीसीसी सड़क और आरसीसी रिटेनिंग वाल पर चौदह लाख छयासी हजार छह सौ रूपये खर्च हुये हैं।

मौके पर मौजूद कैलाश यादव, मोहन साह, कमलेश तिवारी, घनस्याम यादव, विजय यादव शेषनाथ यादव, सन्तोष कुमार आदि ने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि पीसीसी सड़क बन जाने से लोगों को आने-जाने में सहुलियत होगी।

सड़क का उद्घाटन करने के बाद विधायक श्री गुप्ता ने संतपुर परसौनी गांव में घूम-घूमकर लोगों से मुलाकात कर जन समस्याओं से अवगत हुये।

साथ ही समस्याओं का ससमय निराकरण करने की बात कहीं। मौके पर अब्दुल खैर, जुलकरनैन,महमद कौशर आदि मौजूद रहें।

Check Also
Close