[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
पूर्वी चम्पारणबिहारराज्य

आधुनिक तकनीक से मोतिहारी के प्रसिद्ध डॉ० गोपाल ने नर्भ इंजूरी का किया सफल ईलाज

आधुनिक तकनीक से मोतिहारी के प्रसिद्ध डॉ० गोपाल ने नर्भ इंजूरी का किया सफल ईलाज

मोतिहारी ब्यूरो सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

मोतिहारी। शहर के ज्ञान बाबू चौक मिस्कौट सिटी पोस्ट ऑफिस के नजदीक स्थित जन सेवा फिजियोथेरेपी एवं दर्द निवारण क्लिनिक में बंजरीया के घोड़मरवा निवासी अलनर एवं मिडियन नर्भ इंजूरी से परेशान 13 वर्षीय रोशनी कुमारी का प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ० गोपाल कुमार सिंह के द्वारा कंपलीट क्लव हैंड डिफौरमिटी का सफल ईलाज किया गया है।

इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए जन सेवा फिजियोथेरेपी एवं दर्द निवारण क्लिनिक के निदेशक डॉ० गोपाल ने बताया कि तेरह वर्षीय रोशनी कुमारी के एल्बो के पास सिभियर ट्रामा एवं फ्रेक्चर के दौरान अलनर एवं मिडियन नर्भ (नस) में इंजूरी होने के कारण हाथ की अंगुलिया सिधा नही हो पा रही थी।

अंगुलियों की ताकत खत्म हो गई थी, हांथ से कोई भी सम्मान नहीं पकड़ पाती थी, जिसके कारण बहुत परेशान एवं निराश हो गई थी, तब एक दिन वह अपने मां के साथ के मेरे क्लिनिक में आई।

जिसके बाद उसके लक्षण एवं क्लीनिकल चेक अप के बाद सही डायग्नोसिस कर उचित फिजियोथेरेपी उपचार के द्वारा डॉ० गोपाल ने मात्र एक महीने में नर्भ इंजूरी का सफल ईलाज कर जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में अपने कार्य कुशलता को साबित किया है।

सफल ईलाज के बाद उक्त मरीज एवं उनके परिजन के चेहरे पर खुशी मुस्कान देखी गई। वह अब अपने हाथों से दैनिक जीवन के सभी काम खुद से कर रही है।

यहां बता दें कि इससे पहले डॉ० गोपाल के द्वारा रेडियल नर्भ इंजूरी से परेशान अजगरवा निवासी जितेन्द्र कुमार का सफल ईलाज किया जा चुका है। चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ० गोपाल के उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Check Also
Close