Monday 05/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
श्री जानकी जन्मोत्सव के अवसर पर हुआ रामलीला का मंचलएंबुलेंस से ले जा रहे थे गांजा, SP स्वर्ण प्रभात ने धर दबोचासीमावर्ती क्षेत्रों में रात में चला सघन वाहन जांच अभियान दो सौ से ज्यादा महिलाओं ने थामा जदयू का दामनरेसिडैंशियल रामकृष्ण हाई स्कूल जमुई में आईरा संगठन की बैठक आयोजितगुणवत्ता के साथ बेहतर सड़क का निर्माण हमारी प्राथमिकता:- माननीय मंत्री पथ निर्माण विभागजाति जनगणना मोदी जी का ऐतिहासिक कदम: आनंद कुमार चंद्रवंशीसाक्षात भगवान कृष्ण का दर्शन है भागवत कथा:- दीपशरण जी महाराजरालोमो द्वारा निकाली गई आभार यात्रामैनाटाड़ में जदयू और बीस सूत्री कार्यालय का मंत्री ने किया उद्घाटन
जमुईबिहारराज्य

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ जमुई की अपर समाहर्ता रामदुलार राम की अध्यक्षता में हुई बैठक

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ जमुई की अपर समाहर्ता रामदुलार राम की अध्यक्षता में हुई बैठक।

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

बैठक में 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती को भव्य रूप से मनाने पर की गई चर्चा।
जमुई जिला अंतर्गत सभी एससी एसटी कर्मचारी एवं सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी उपस्थित निश्चित रूप से दर्ज करनी चाहिए।

संघ के जिला सचिव नन्द किशोर पासवान ने अपने अभिभाषण में कहा कि इस वर्ष बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती,अंबेडकर चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी जिसमें सभी का सहयोग बहुत जरूरी है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के जिला उपाध्यक्ष फागू रवि महेश कुमार दास, मुंद्रिका पासवान कृष्णानंद आर्य नितेश्वर आजाद, अविनाश कुमार, राजकुमार पासवान, गौतम पासवान,राजेंद्र यादव, सकीचंद पासवान समेत कई लोगों उपस्थित रहे।

Check Also
Close