Monday 12/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 44 वाहिनी एस एस बी की बड़ी कार्रवाई, 2.65 किलोग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तारभारत के सिंदूर खातिर प्रधानमंत्री ने आतंकवादी पाकिस्तान को दिया करारा जवाब: भाजपा प्रदेश अध्यक्षबेल्ट्रॉन के कार्यकलापों से आख़िर क्यों नाराज़ हैं? बिहार के बेरोजगार परीक्षार्थीगण, उनकी व्यथा कथा सुन हो जायेंगे दंग एस एस बी ने चरका पत्थर थाना क्षेत्र से हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तारपौने दो किलोमीटर लंबे सड़क को बौद बरवा के लोगों ने बनायाभारत नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी, हो रहा लगातार वाहन जांचप्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का भाजपा महामंत्री के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागतबिहार में नहीं थम रहा है घूसखोरी..उप राष्ट्रपति के निजी सचिव डॉ आलोक रंजन घोष सहित 35 आई ए एस जाएंगे मसूरी, 25 दिनों की ट्रेनिंग लेनेमध्यान भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर सीतामढ़ी डीएम ने की कारवाई
जमुईबिहारराज्य

पुर्व एम एलसी संजय प्रसाद सोनो पहुंच मुंडन संस्कार में शामिल हो दिये आशीष

पुर्व एम एलसी संजय प्रसाद सोनो पहुंच मुंडन संस्कार में शामिल हो दिये आशीष

जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

पुर्व एमएलसी सह जदयू नेता संजय प्रसाद के द्वारा लगातार किसी ना किसी कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों का हौशला बढ़ा रहे हैं । इसी क्रम में वे शुक्रवार को अपने सहयोगियों के साथ सोनो प्रखंड के प्रसिद्ध मां ब्रह्मदेवी स्थान पहुंचे ।

जहां पर केबाली गांव निवासी अनिल कुमार सिंह के सुपौत्र की मुंडन संस्कार व चुड़ाकरण में शामिल होकर अपना आशीर्वचन दिये । इसके बाद वे चकाई बाजार के लिए प्रस्थान कर गए ।

चकाई बाजार निवासी संतोष केशरी के पुजनीय पिताजी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए । जहां पर वे शौकाकुल परिजनों से मुलाकात कर गहरी शौक संवैदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की ।

Check Also
Close