
“रेल आंदोलन” 12 वर्षो से जनआंदोलन जारी:- मनोज
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन के लिए 2014 से लगातार जनता का आंदोलन जारी है जनता उम्मीद की किरण लेकर प्रत्येक वर्ष जन आंदोलन के माध्यम से ब्लॉक जिला में आंदोलन डीआरएम ऑफिस जोनल ऑफिस पर आंदोलन रेल रोक आंदोलन लगातार करने के बाद 2023 में नया सर्वे नया डीपीआर बनाने का आदेश हुआ जो 2025 तक पूरा करके सर्वे और डीपीआर रेल भवन को भेज दिया गया।
जिसका डीपीआर का 42 00 करोड़ एस्टीमेट की राशि को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी मिल गई साथ में औरंगाबाद से अनुग्रह नारायण तक साढे 13 किलोमीटर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को भी प्रारंभ किया जा रहा है।
दूसरे फेज में जून माह से अरवल जिले में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चलेगी यह जीत चार संसदीय क्षेत्र की जनता अरवल जहानाबाद करकाट औरंगाबाद एवं पाटलिपुत्र के करोड़ जनता की जीत है।
लेकिन संघर्ष का रास्ता तब तक चलेगा जब तक रेलवे लाइन बन नहीं जाता है संघर्ष जारी रहेगा—मनोज सिंह यादव मुख्य संयोजक रेल आंदोलन




















