नवागत थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

नवागत थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: मैनाटाड़ थाना के नवागत थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ शिष्टाचार बैठक किया।
अमन-चैन व आपसी भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से थाना परिसर बैठक में थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों को शांति व्यवस्था बहाल रखने में मदद मांगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है।
किसी भी प्रकार का क्षेत्र में कोई वाद-विवाद हो तो जनप्रतिनिधि उसे सुलह कराने का हर संभव प्रयास करें ।किसी भी सूचना का सत्यापन पुलिस से कराएं।
जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें। उपद्रव करने वाले या शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों की पहचान कर उन्हें तत्काल रोकें।
हर छोटी-बड़ी सूचना पुलिस से साझा करें ताकि समय रहते ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके।
वहीं शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने में भी जनप्रतिनिधि सहयोग करें। मौके पर मुखिया महमद नेजामुद्दीन, रामप्रवेश हाजरा, मुखिया प्रतिनिधि यशवंत कुमार आदि मौजूद रहें।




















