
रीगा विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ प्रदीप जायसवाल अख्ता घाट पहुंचे जहां पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे ग्रामीणों के साथ अख्ता घाट पुल निर्माण का नारा किया बुलंद
बैरगनिया सीतामढ़ी संवाददाता
बैरगनिया शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक सह रीगा विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉक्टर प्रदीप जायसवाल प्रखंड क्षेत्र के अख्ता घाट पहुंचे जहां पर धरना प्रदर्शन पर बैठे सैकडों ग्रामीणो से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर 2025 विधानसभा के चुनाव में आप सभी का आशीर्वाद हम पर रहा तो बैरगनिया के सबसे ज्वलंत मुद्दा अख्ता घाट पुल निर्माण का होगा।
इस दौरान उन्होंने सैकड़ो ग्रामीणो के साथ सुबे के मुख्यिा नीतीश कुमार एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अख्ता घाट पुल निर्माण का नारा बुलंद किया है।
ज्ञातव्य हो की कुछ दिन पूर्व ही एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत इस नदी में डूब कर हो गई थी।

जिसके बाद श्री जासवाल ने पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया था कि जब तक पुल निर्माण को लेकर सरकार के द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं होती है।
तब तक लोगों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जिसको देखते हुए सैकड़ों ग्रामीण उनकी बात को मानते हुए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं।




















