
जाति जनगणना मोदी जी का ऐतिहासिक कदम: आनंद कुमार चंद्रवंशी
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
भाजपा नेता सह पूर्व जिला आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस व्यान जारी कर कहा कि जाति जनगणना कराने का निर्णय मोदी जी का ऐतिहासिक कदम है।
आगे कहा कि जाति जनगणना कराने से देश में हजारो जातियां जो रहते उनकी की संख्या का पता लगाया जायगा साथ में किस धर्म के लोग कि कितनी आबादी इस देश में रहते हैं।
उसका भी आकड़ा स्पष्ट हो जाएगा और इससे धर्मान्तरण की स्थिति की भी स्पष्ट होगा चुकी हिन्दू धर्म के कई जातियां धर्मान्तरण की शिकार हो रहा है।
सबसे ज्यादा ईसाई मिशनरी के लोग सनातन धर्म के कई जातियां को बलगला कर ईसाई धर्म से जोड़ रहा हैं, लेकिन लोगों को धर्म तो परिवर्तन करा दे रहे हैं लेकिन जाति तो वहीं रह जाता है।
अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जाति जनगणना का निर्णय देश हित में सर्वोत्तम है। देश में आम जनगणना के साथ ही जाति का जनगणना कराने से देश पर कोई अर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा।




















