[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
पटनाबिहारराज्य

उप राष्ट्रपति के निजी सचिव डॉ आलोक रंजन घोष सहित 35 आई ए एस जाएंगे मसूरी, 25 दिनों की ट्रेनिंग लेने

उप राष्ट्रपति के निजी सचिव डॉ आलोक रंजन घोष सहित 35 आई ए एस जाएंगे मसूरी, 25 दिनों की ट्रेनिंग लेने

अनिवार्य मध्य सेवा कालीन प्रशिक्षण चरण 04 में होंगे शामिल अधिकारीगण

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में होगी ट्रेनिंग 16 जून से 11 जुलाई तक

रिपोर्ट अरविंद वर्मा 

पटना। बिहार के 5 जिलों के डीएम और भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 अधिकारी 25 दिनों के प्रशिक्षण के लिए मसूरी जाएंगे।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जून से 11 जुलाई तक चलेगा।

सभी अधिकारी अनिवार्य मध्य सेवा कालीन प्रशिक्षण चरण 4 में शामिल होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इससे संबंधित सूचना जारी हो गयी है।

बिहार के 5 डीएम की ट्रेनिंग मध्य सेवा कालीन अनिवार्य प्रशिक्षण में मसूरी जाने वालों में पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, गया के डीएम त्यागराजन एस एम, दरभंगा के डीएम राजीव रौशन, मुंगेर के डीएम अवनीश सिंह और लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्रा शामिल हैं। इसके अलावा और भी आईएएस जा रहे हैं।

ट्रेनिंग लेने जिनमें बीआरपीएनएन के एमडी शीर्षत कपिल अशोक, औषधि विभाग में संयुक्त सचिव पालका साहनी, बिहार भवन नई दिल्ली में स्थानीक आयुक्त कुंदन कुमार, नगर विकास सचिव अभय कुमार सिंह, दरभंगा के आयुक्त मनीष कुमार, मद्य निषेध सचिव अजय यादव, एससी एसटी कल्याण के सचिव दिवस सेहरा, वित्त सचिव आशिमा जैन, वाणिज्य कर मंत्रालय के संयुक्त सचिव साकेत कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह के नाम उल्लेखनीय हैं।

अन्य अधिकारियों में प्रमुख हैं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पीएस रमन कुमार, आईसीडीएस के निदेशक कौशल कुमार, पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव कंवल तनुज, सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव रचना पाटिल, पटना के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, कॉम्फेड के एमडी राजकुमार, योजना विभाग के विशेष सचिव हिमांशु कुमार राय जो मसूरी प्रशिक्षण लेने जाएंगे।

उपराष्ट्रपति के निजी सचिव आलोक रंजन घोष, जीविका के सीईओ हिमांशु शर्मा, वित्त विभाग के विशेष सचिव राहुल कुमार, राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार, पर्यटन विभाग के विशेष सचिव उदयन मिश्रा, केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के निजी सचिव पंकज दीक्षित भी ट्रेनिंग में शामिल होंगे।

सभी अधिकारियों की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में 16 जून से 11 जुलाई तक होगी।

Check Also
Close