भारत नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी, हो रहा लगातार वाहन जांच

भारत नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी, हो रहा लगातार वाहन जांच
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: ऑपरेशन सिंदूर के लगातार हो रही कार्रवाई के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड में है। प्रखंड अंतर्गत मैनाटाड़, पुरुषोत्तमपुर, इनरवा, पुरुषोत्तमपुर और मानपुर थाने के पुलिस के द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है।
पुलिस के द्वारा एसएसबी से समन्वय बनाकर बॉर्डर पर कड़ी निगहबानी की जा रही है। खासकर रात में सघन वाहन जांच अभियान किया जा रहा है ।
दो पहिया वाहन के साथ चार पहिया वाहनों को भी सघन तलाशी ली जा रही है ।पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी के नेतृत्व में पुरुषोत्तमपुर एसबीसी से समन्वय बनाकर रात में दर्जनाधिक वाहनों की जांच पड़ताल की गयी ।
वाहनों के वांछित कागजात देखने और गाड़ी की सघन तालीशी लेन के बाद ही जाने दिया जा रहा था। पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी में बताया कि बॉर्डर पर लगातार गश्त की जा रही है ।
एसएसबी से आपसी समन्वय बनाकर इंडो नेपाल बॉर्डर पर चौकसी पूर्व से और तेज कर दी गयी है ।वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में पुलिस सजग हैं। नेपाल एपीएफ से भी समांजस्य बनाकर सीमा पर कड़ी निगहबानी की जा रही है।




















