[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंका
जमुईबिहारराज्य

भगवान भास्कर सुर्य की दो दिवसीय सुर्याही पर्व सोनो में नैम निष्ठा से संपन्न

भगवान भास्कर सुर्य की दो दिवसीय सुर्याही पर्व सोनो में नैम निष्ठा से संपन्न

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

नैम निष्ठा के साथ चलने वाली भगवान भास्कर सुर्य की दो दिवसीय सुर्याही पर्व सोनो में हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हो गया है ।

सोनो प्रखंड के बटिया बाजार निवासी समाज सेवी लालु प्रसाद बरनवाल के यहां आयोजित इस पुजा में छठ महापर्व की तरह भगवान भास्कर सुर्य की पुजा अराधना की गई , एवं सेंकड़ों लोगों को दुध , चावल और गुड़ से बनी खीर का वितरण किया गया ।

बताते चलें कि‌ सुर्याही पर्व रविवार को किया जाता है , जिसकी कथा कई रुपों में प्रचलित है । जिसमें सुर्यदेव की महिमा का प्रभाव उनके भक्तों के जीवन में दर्शाती है ।

इस कथा में यह बताया गया है कि एक वृद्ध महिला हर रविवार को सुर्यदेव की पुजा करती थी और उनसे प्रार्थना करती थी कि उसके घर में धन धान्य की वृद्धि हो । उस महिला की विनती सुनकर सुर्यदेव ने उसकी घर में धन धान्य की भरमार कर दी।

एक अन्य कथाओं में बताया गया है कि एक महिला पुत्र की प्राप्ति के लिए यह व्रत किया और उसे पुत्र की प्राप्ति हुई । पुत्र प्राप्ति के बाद उसने यह व्रत नहीं किया तो सुर्यदेव ने स्वप्न में दर्शन देकर व्रत करने का उपदेश दिया ।

ज्ञातव्य हो कि सुर्यदेव की कृपा से लोगों के जीवन में सुख और समृद्धि आती है साथ ही इस व्रत को करने से सुर्यदेव प्रसन्न होते हैं एवं उनकी कृपा सदैव बनी रहती है ।

Check Also
Close