
तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह पहुंचे बाबा झुमराज मंदिर बटिया, माथा टेंककर कर बिहार वासियों के लिए मांगी दुआ
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
मंदिर कमेटी सदस्यों ने शॉल ओढ़ाकर व तस्वीर भेंटकर किया सम्मानित
तारापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव कुमार सिंह बुधवार को अपने सहयोगियों के साथ जमुई जिले के बटिया बाजार सटे पठारी भागों में बसा प्रसिद्ध बाबा झुमराज धाम पहुंचे ।
उन्होंने बाबा झुमराज की पिंडी पर माथा टेंककर कर बिहार वासियों सहित तारापुर विधानसभा क्षेत्र वासियों की सुख-समृद्धि की कामना के लिए दुआ मांगी ।
मौके पर उपस्थित धार्मिक न्यास पार्षद पटना के द्वारा गठित मंदिर कमिटी के कोषाध्यक्ष लालु प्रसाद बरनवाल , उपाध्यक्ष आशीष बरनवाल एवं अन्य सदस्य गणों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
ज्ञात हो कि मंदिर कमिटी की ओर से विधायक श्री सिंह को शॉल ओढ़ाकर एवं बाबा झुमराज की पवित्र तस्वीर भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया ।
विधायक श्री सिंह ने बाबा झुमराज मंदिर की आध्यात्मिक शांति और श्रद्धालुओं की आस्था की सराहना करते हुए मंदिर की विकास के लिए हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया ।
विधायक श्री सिंह का बाबा झुमराज धाम बटिया आगमन सभी श्रद्धालुओं के लिए गौरव और प्रेरणा का क्षण बना रहा ।




















