[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंका
जमुईबिहारराज्य

अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर पर्यावरण भारती ने लगाए फलदार पौधे

अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर पर्यावरण भारती ने लगाए फलदार पौधे

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा गुरुवार को मातृत्व सेवा सदन खैरा मोड़ पर कुल 13 फलदार पौधे लगाये गये ।

जिसमें आम , कटहल , आँवला , अमरूद तथा अगस्त फूल के पौधे शामिल थे । पौधारोपण का नेतृत्व पर्यावरण नारी शक्ति प्रांत टोली सदस्या डॉक्टर शालिनी सिंह ने किया ।

मौके पर उपस्थित पर्यावरण भारती के संस्थापक राम बिलास शाण्डिल्य ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से संसार के मानव परेशान हैं ।

इससे बचाव हेतु वृक्षारोपण अभियान प्रत्येक मानव को चलाना होगा दूसरा कोई विकल्प विज्ञान के पास नहीं है । क्योंकि वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण ही पर्यावरण असंतुलन हुआ है , जिस कारण क्लाइमेट चैन्ज का असर संसार में दिखाई देने लगा है ।

वर्तमान समय में यदि 100 पेड़ लगाया जाता है तो स्वार्थी मानव एक हजार पेड़ काट डालते हैं ।

जिसके कारण आने वाले कुछ वर्षों के बाद घरों के कूलर ओर वातानुकूलित यंत्र ( ए० सी० ) सभी फेल हो जायेंगे ।

धरती अत्यधिक गर्म हो जायेगी , संसार के मानव को गर्मी से परेशानियों का सामना करना होगा । छटपटा कर मरने के लिए विवश होना पड़ेगा ।

अतः घरों के आसपास कम से कम 10 पेड़ अवश्य लगायें । वृक्षों की कटाई के कारण तापमान काफी गिरावट होती जा रहा है ।

लिहाजा पेड़ लगाइये मानव जीवन बचाइये । शाण्डिल्य ने आगे कहा कि 15 मई 1994 को पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया ।

भारतीय चिन्तन में कहा गया है कि वसुधैव कुटुम्बकम , अर्थात भारतीय संस्कृति में संपूर्ण पृथ्वी ही अपना परिवार है । कोवीड 19 के वैश्विक महामारी में संसार के मानव पीड़ित थे । अतः दुनिया भर के सभी भारत वासी एक परिवार हैं ।

कहा गया है कि परिवार के बिना मानव जीवन असंभव है । संसार में परिवार ही मानव को समाज राष्ट्र और विश्व से जोड़ते हैं । महत्वपूर्ण थीम है परिवार तथा जलवायु परिवर्तन।

वास्तव में एक परिवार ही समाज , राष्ट्र ओर अखिल विश्व की भलाई सोचता है । इस संस्था का उद्देश्य संसार के नागरिकों के बीच जागरुकता पैदा करना है ।

ताकि एक खुशहाल और स्वस्थ परिवार बनकर समाज, राष्ट्र ओर दुनिया की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहें । अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस आपसी मतभेद को भुलाने का दीन है।

ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए सभी देशवासी अपने घरों के आसपास कम-से-कम 10 पौधे अवश्य लगाएं और आगामी पांच वर्षों तक लगाए गए पौधे को सुरक्षित रखें। लिहाजा पौधारोपण अभियान एक महत्वपूर्ण कार्य है।

पौधारोपण कार्यक्रम में डॉ० वीणा सिंह , डॉ० शालिनी सिंह , रानी कुमारी , पुजा कुमारी , सोनी कुमारी , रामबिलास साण्डिलय , नित्यानंद मंडल तथा पवन कुमार आदि शामिल थे ।

Check Also
Close