
लाल गाड़ी ने रेल को किया मालामाल, लगभग 34 लाख रुपए, बिना टिकट वालों से वसूला जुर्माना।
DRM, जयंत चौधरी के निर्देशन में रेल के खजाने में लगातार हो रही है वृद्धि
सीनियर DCM अभिनव सिद्धार्थ, के तमाम,CIT,DY CIT,TTE कर रहें हैं अच्छा काम,हो रहा है इनका खूब नाम।
और हां RPF के जवानों का भी रहा अहम रोल,इन्होंने भी खोला बिना टिकट वालों की पोल
उचित टिकट वालों का TTE बाबू कर रहें हैं पूरा सम्मान। बिना टिकट वाले खुद झेल रहें है अपमान?
बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनतापूर्वक कराया जा रहा है।
इसी क्रम में प्रमुख जांच अभियान जैसे किलबंदी जांच, सघन जांच, मैजिस्ट्रैट जांच, बस रेड एवं ऐम्बुश जांच के अलावा दिनांक 02.04.2025 (शुक्रवार) से महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल,हाजीपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक दानापुर के निर्देशानुसार दानापुर मंडल के विभिन्न रेलखंड में वाणिज्य विभाग एवं आरपीएफ कर्मियों की एक विशेष टिकट चेकिंग टीम बनाकर एक विशेष टिकट चेकिंग स्पेशल ट्रेन (लाल गाडी) का परिचालन प्रारंभ किया गया है।
जिसमें प्रत्येक दिन मंडल के एक रेलखंड का चयन कर उस रेलखंड के स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनो का अतिरिक्त ठहराव लेकर सघन टिकट जाँच अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में मंगलवार दिनांक 20.05.2025 को मण्डल के दानापुर बख्तियारपुर रेलखंड के बीच में ‘लाल गाड़ी’ विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया । इस अभियान में 25 टिकट जांच कर्मी(टीटीई), 10 आर.पी.एफ. जवानों के साथ-साथ वाणिज्य पर्यवेक्षको/निरीक्षको की टीम ने भाग लिया ।

टीम ने दानापुर बख्तियारपुर रेलखंड के बीच पड़ने वाले स्टेशनों यथा पटना साहिब एवं खूसरुपुर स्टेशनों पर यात्रियों के टिकटों की गहन जांच की । इस अभियान के दौरान कुल 406 मामलों में कार्यवाही करते हुए 1,63,620 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई ।
यह कार्यवाही रेलवे के आय मे वृद्धि के साथ-साथ यात्रियों में उचित टिकट लेकर यात्रा करने हेतु जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रभावी कदम सिद्ध हुआ है ।
इस विशेष लाल गाडी टिकट चेकिंग अभियान में अप्रैल 2025 माह में 6538बिना टिकट/अनियमित टिकट वाले यात्रियों से जुर्माने के रूप में21,51,315/- रुपए तथा मई 2025 माह में दिनांक- 20.05.2025 तक 3702 बिना टिकट/अनियमित टिकट वाले यात्रियों से जुर्माने के रूप में12,46,620/- रुपए रेल राजस्व अर्जित किया गया ।
इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप संबंधित रेलखंड के स्टेशनों पर अनारक्षित टिकटों की बिक्री मे दो से तीन गुना रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है ।
इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें यह एक दंडनीय अपराध है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।




















