
रीगा प्रखंड के कुसमारी में लगा निःशुल्क मेडिकल कैंप, लगभग 600 मरीज का हुआ इलाज़
सीतामढ़ी जिला के रीगा प्रखंड के कुसमारी पंचायत भवन में निशुल्क मेडिकल कैंप एवं दवा वितरण के डॉ प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित की गई चिकित्सकों की टीम के द्वारा करीब 600 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया ।
श्री जायसवाल ने बताया कि मेडिकल कैंप में उनके साथ डॉक्टर रामकिशोर सिंह डॉक्टर त्रिपुरारी मिश्रा डॉक्टर भूषण कुमार डॉक्टर जुल्फिकार अली डॉक्टर शाहबाज डॉक्टर अनविता कुमारी डॉक्टर गुड्डू जयसवाल डॉक्टर पप्पू जायसवाल ने भी मरीज का इलाज कर समुचित दवा मुफ्त में प्रदान किया। कुसमारी पंचायत के मुखिया प्रेमचंद शाह ने डॉ जायसवाल के इस प्रयास का स्वागत किया ।

साथ ही आम लोगों के दुख सुख में काम आने वाले व्यक्ति के हाथ में ही विधानसभा की कमान देने के लिए लोगों से अनुरोध किया।
मौके पर वार्ड पार्षद रामेश्वर गिरी दिलीप महतो बिलोची महतो श्याम बिहारी पंडित संजय कुमार विजय पंडित समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।




















