
सीतामढ़ी सदर अनुमंडल के नवपदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी आनंद कुमार द्वारा किया गया पदभार ग्रहण
पदभार ग्रहण के उपरांत श्री कुमार ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे सीतामढ़ी सदर जैसी ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण अनुमंडल की जिम्मेदारी मिली है। मेरी प्राथमिकता कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना, आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना तथा शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना होगी। मैं पारदर्शिता, संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ कार्य करूंगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन और आमजन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर ही क्षेत्र के समग्र विकास को गति दी जा सकती है।




















