
सहकार भारती के सदस्य पहुंचा घोरमो किसानो को दी गई उपचार व तकनीकी खेती का प्रशिक्षण
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सहकार भारती जिला कमेटी की क्ई सदस्यों की एक टीम चकाई प्रखंड अंतर्गत घोरमो गांव पहुंच कमेटी प्रमुख बिरेंद्र महतो की अध्यक्षता में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जहां पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को कृषि से संबंधित जानकारी विस्तार पुर्वक दी गई । जिसमें तकनीकी खेती करने , दुध दही घीउ मट्ठा एवं गौ मूत्र से होने वाले फायदे ओर पौधों में होने वाली बिमारियों का उपचार ओर विधि शामिल हैं ।
इसके अलावा किसानों की आय दोगुना करने के लिए दी गई प्रशिक्षण में हरेक गांवों में किसान कमेटी बनाने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में सहकार भारती कमेटी के जिला संगठन प्रमुख मदन यादव के द्वारा दी गई प्रशिक्षण में दशरथ बर्मा एवं कुलदीप पासवान आदि सदस्यों सहित बड़ी संख्या में किसान वर्ग के लोग मौजूद थे ।




















