उच्च विद्यालय मधुबन के शिक्षक अशोक कुमार का विदाई समारोह हुआ आयोजित

उच्च विद्यालय मधुबन के शिक्षक अशोक कुमार का विदाई समारोह हुआ आयोजित
मोतिहारी संवाददाता रामबालक राम की रिपोर्ट
मोतिहारी: स्थानीय उच्च विद्यालय मधुबन में खेल शिक्षक अशोक कुमार का धूमधाम से विदाई समारोह आयोजित किया गया अशोक कुमार मूल रूप से नालंदा जिला के राजगृह के निवासी थे।
वहीं उनका बेलदार बीघा उच्च विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक के रूप में पति-पत्नी वाला स्थानांतरण समूह में स्थानांतरण हुआ है वह उच्च विद्यालय मधुबन में टीईटी शिक्षक के रूप में 2014 में ज्वाइन किए थे वह खेल के साथ विषय शिक्षक के रूप में भी बच्चों में काफी लोकप्रिय हो गए थेl
आज उच्च विद्यालय मधुबन परिवार ने उन्हें विदाई समारोह आयोजित कर नाम आंखों से विदाई दिया भव्य कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा कुमारी की अध्यक्षता में समारोह का मंच संचालन करते हुए पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने अशोक कुमार को महान शिक्षक बताया डॉ राकेश ने कहा कि अशोक जी सामाजिक के साथ साथ अनुशासित भी थे उच्च विद्यालय मधुबन परिवार अशोक जी को कभी नहीं भूलेगा

आज के भव्य विदाई समारोह का अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा कुमारी ने किया वही मंच का संचालन पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने किया वही उपस्थित शिक्षकों में मोहम्मद सोहैल, रामबाबू प्रसाद, कौशल कुमार गौतम, भारती कुमारी, स्वीटी सिंह, राजकुमार, शशिशेखर ,मनीषा मृदुला, रोहित तिवारी, नूतन कुमारी, अजय कुमार, राकेश चौधरी,अशोक राम सचिंद्र नारायण, विजय कुमार,दिवाकर श्रीवास्तव , विशाल गौरव, लखींद्र यादव आदि उपस्थित थेl




















