
-
जमुई पकरी SSB के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया ने चलाया नशा मुक्त पखवाड़ा।
-
समाज के लोगों को किया जागरूक।
-
क्या है ये शराब है?चीज ये खराब है,?
-
शराब से नाता तोड़ो, परिवार से नाता जोड़ो।
-
जिसने पी शराब जिन्दगी उसकी हुई खराब।
-
जिसने खूब किया नशे का पान,जल्दी पहुंच गया वो श्मशान?
-
ज्यादातर माध्यम वर्ग के लोग हो रहें हैं नशे का शिकार, उजड़ रहा है उसका परिवार?
जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पकरी (जमुई) द्वारा दिनांक 12 से 26 जून 2025 तक चलाये गए ‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के संबंध में।
अनिल कुमार पठानिया कमाण्डेंट 16वीं वाहिनी के निर्देशन में दिनांक 12 से 26 जून 2025 तक सरकार द्वारा चलाए गए ‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जो नशीले पदार्थों के दुरूपयोग से मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस पखवाड़ा में 15 दिनों की गहन गतिविधियां शामिल हैं। पूरे देश में जागरूकता बढ़ाने और सामुदायिक भागदारी को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इस पखवाड़े के दौरान नशीले पदार्थों के हानिकारक प्रभावों के बारे में आम जन को शिक्षित करना है।

जिसमें विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रम, लोगों को नशा न करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। जागरूकता रैली, स्कूलों, कॉलेजों और सामुदायिक केंद्रों में आयोजित किया गया।
इस 15 दिवसीय ‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’ को दिनांक 26 जून 2025 को 16 वी वाहिनी के अधिकारीयों, अधीनस्थ अधिकारीयों और बलकर्मीयों द्वारा नशा न करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ के साथ समापन किया गया।




















