सशस्त्र सीमा बल एवं चरका पत्थर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो नक्सली गिरफ्तार

सशस्त्र सीमा बल एवं चरका पत्थर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो नक्सली गिरफ्तार
जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड अंतर्गत रजौन पंचायत के थाना चरकापत्थर थाना क्षेत्र स्थित दुधनियां गांव निवासी नक्सली सुदाम यादव उर्फ सुदामा यादव ( उम्र 48 वर्ष ) पिता खीरू यादव तथा नागो यादव उम्र 52 वर्ष पिता स्व० टीपन यादव उर्फ टोकन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
जिसके ऊपर चरकापत्थर थाना कांड संख्या – 221/17 दिनांक 15/09/2017 धारा 147/|148/149/342/506 भा.द.वी.एवं 16/17/18/20/22 UA.P. एक्ट
दर्ज है जो विगत वर्षों से फरार चल रहा था । इसकी तलाश चरका पत्थर थाना की पुलिस को काफी समय से थी । पिछले कई दिनों पुर्व से सी० समवाय चरका पत्थर के INT टीम को सोर्स ( गुप्तचर ) द्वारा सूचना प्राप्त हो रही थी कि उपरोक्त कांड में वांचित नक्सली अपने घर आने वाला है ।
उक्त सूचना को 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री अनिल कुमार पठानिया व पुलिस अधीक्षक महोदय जमुई को सूचनार्थ किया गया ।
इसके उपरांत कमांडेंट व पुलिस अधीक्षक जमुई द्वारा उसे धर दबोचने के लिए सी समवाय के कम्पनी कमांडर श्री राजीव नयन कुमार व श्री राजेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष श्री विशाल कुमार सिंह चरखा पत्थर थाना को आदेशित किया गया ।
उसके बाद कंपनी कमांडर द्वारा सशस्त्र सीमा बल ( SSB ) और चरका पत्थर थाना की पुलिस द्वारा एक संयुक्त टीम गठित किया गया ।
कंपनी कमांडर ने अपनी एवं पुलिस टीम के साथ बताए गए गांव में गए और पहले से चिन्हित किए गए जगह पर सर्च अभियान चलाया । इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया ।
उन दोनों व्यक्ति से प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि पहला संदिग्ध व्यक्ति जिसका नाम सुदामा यादव पिता खीरू यादव है तथा दुसरे का नाम नागो यादव पिता टिपन यादव बताया गया ।
दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को गठित टिम द्वारा चरका पत्थर कैंप में ला कर पूछताछ करने के पश्चात चरका पत्थर थाना को सुपुर्द किया गया ।




















