
जमुई: कल सुबह 8 बजे से 12 बजे तक बिजली नहीं मिलेंगी, फीडर की होगी मरम्मत।
सहायक विद्युत् अभियंता, मिथलेश कुमार ने मीडिया को दी जानकारी।
टाउन फीडर नंबर चार का होगा मरम्मत
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी कॉलोनी , डीएम आवास , कचहरी रोड और महाराजगंज से जुड़े सभी बाजार तथा घरों को 13 जुलाई यानी रविवार को 04 घंटा बिजली नहीं मिलेगी।
सहायक अभियंता ई.मिथलेश कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि जमुई टाउन के फीडर नंबर चार का सामयिक मरम्मत किया जाना है।
तकनीकि मरम्मत से विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा। मरम्मत कार्य के चलते जमुई शहर के अंकित इलाकों में पूर्वाह्न 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बिजली का प्रवाह बंद रहेगा।
उन्होंने जमुई टाउन नंबर चार फीडर की सेहत के लिए मरम्मत कार्य को अत्यंत जरूरी बताते हुए कहा कि उपभोक्ता इस दौरान होने वाली बिजली कटौती को ध्यान में रखकर जरूरी कार्य निपटा लें ताकि अतिरिक्त कठिनाइयों का सामना करना नहीं पड़े। श्री कुमार ने उपभोक्ताओं से मरम्मत कार्य के दौरान विभाग को यथोचित सहयोग दिए जाने का आग्रह किया।




















