बथनाहा थाना क्षेत्र में दुकान चोरी मामले में एक गिरफ्तार, पूछ ताछ में हुआ कई खुलासा

बथनाहा थाना क्षेत्र में दुकान चोरी मामले में एक गिरफ्तार, पूछ ताछ में हुआ कई खुलासा
दिनांक 13.02.2025 को बथनाहा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक दुकान में चोरी की घटना के संबंध में कांड संख्या-63/25 दिनांक 13-02-2025 प्रतिवेदित किया गया था। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कल दिनांक -11-07-25 को उक्त कांड के नामजद अभियुक्त सुमित कापड़ को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा दिए गए स्वीकारोक्ति बयान में यह बात सामने आई कि वह अपने सहयोगी राहुल कुमार के साथ मिलकर चोरी, छिनतई जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है तथा राहुल कुमार के पास एक अवैध देशी हथियार भी है।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं विधिसम्मत कार्रवाई हेतु सहियारा थाना की पुलिस टीम द्वारा जलसी स्थित राहुल कुमार के घर पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान उनके घर से एक अवैध देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिसे विधिवत् जब्ती सूची तैयार कर राहुल कुमार को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।




















