
परिवर्तन की राह पर—रीगा विधानसभा के युवा साथी है तैयार:
आज रीगा विधानसभा अंतर्गत बैरगनिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के हसीमा में युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
यह केवल एक बैठक नहीं थी, बल्कि युवाओं के सपनों, उनकी चिंताओं और बदलाव की उम्मीदों का जीवंत मंच था।
पंचायत के कोने-कोने से बड़ी संख्या में युवा साथी इस सम्मेलन में जुटे।
बात हुई—बेरोजगारी की, कि कैसे रीगा के होनहार नौजवानों को योग्य अवसर दिलाए जाएँ।
चर्चा हुई—स्वास्थ्य व्यवस्था की, जो आज भी बदहाल है।
मंथन हुआ—जलजमाव जैसी समस्याओं पर, जिससे गाँव-गाँव जूझ रहा है।
हर युवा ने खुलकर अपनी बात रखी, और सबसे अहम बात यह रही कि सभी ने एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
इस जोश, इस उम्मीद और इस प्रतिबद्धता ने ये साबित कर दिया कि रीगा का युवा अब सिर्फ बदलाव नहीं चाहता, बल्कि उसके लिए तैयार भी है।
आप सभी ऊर्जावान साथियों का तहेदिल से आभार और सच्चे मन से धन्यवाद।
हसीमा के बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद मेरे ऊपर हमेशा बना रहें।
सादर प्रणाम ।
रीगा विधानसभा के भावी प्रत्याशी और बैरगनिया शहर स्थित डॉ प्रदीप कुमार जायसवाल शिशु रोग विशेषज्ञ
यह शुरुआत है, और अब यह कारवाँ थमेगा नहीं!
#लक्ष्य_एक_रीगा_बने_सर्वश्रेष्ठ




















