विधुत अभाव के कारण जल मीनार बनी शोभा की वस्तु, पेयजल को लेकर हाहाकार कर रहे लोग

विधुत अभाव के कारण जल मीनार बनी शोभा की वस्तु, पेयजल को लेकर हाहाकार कर रहे लोग
सरकार और संवेदक के बीच पीस रही जनता
पेयजल आपूर्ति को लेकर धरना प्रदर्शन करने की ग्रामीणों ने दी चेतावनी
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो बाजार स्थित वार्ड नंबर आठ में लगा जल मिनार में विधुत आपुर्ति नदारद रहने से तकरीबन 70 से 80 घरों में जाने वाला पैयजल सप्लाई पिछले एक सप्ताह पुर्व से पुरी तरह बंद हो गया है ।
जिस कारण इन सभी घरों में पैयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है । इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा संवेदक से पुछे जाने पर संवेदक ने बताया कि जल मिनार में विधुत रिचार्ज नहीं रहने के कारण पैयजल सप्लाई बंद हो गया है ।
विधुत रिचार्ज करने की बात पर संवेदक द्वारा बताया गया है कि इस जल मिनार को लगाने के बाद हमारा काफी रुपया फंस गया है , जिस कारण जबतक हमारा फंसा हुआ रुपया नहीं निकलता है तब तक यह जल मिनार बंद रहेगा ।
ऐसी परिस्थिति में सरकार और संवेदक के बीच सोनो बाजार के वार्ड नंबर आठ स्थित पासी टोला , रविदास टोला एवं ऊको बेंक रोड सोनो की जनता ना सिर्फ पीस रही है बल्कि पेयजल के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
पैयजल की समस्या से जूझ रहे वार्ड नंबर आठ निवासी टुनटुन भगत , पिंटु गुप्ता , महेन्द्र रविदास , विकास चौधरी , नेमचंद्र चौधरी , दीपु गुप्ता , ब्रह्मदेव गुप्ता , संतोष भगत , अजीत सिंह , राजकुमार राम , सोनु गुप्ता , विकास रविदास सहित दर्जनों लोगों ने जिला प्रशासन से अविलंब पेयजल आपूर्ति कराने की मांग करते हुए कहा कि यदि एक दो दिनों के अंदर पेयजल आपूर्ति नहीं कराई गई तो हम सभी वार्ड नंबर आठ निवासी धरना प्रदर्शन करने पर मजबुर हो जायेंगे ।




















