
भक्तिमय संगीत पर झूम उठे काॅवरिया
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
बीते रात्री उच्च विद्यालय करपी में बनाये गये काॅवरिया विश्राम शिविर में एकल अभियान परिवार के साध्वी के द्वारा संगीतमय भजन गीत का आयोजन किया गया। काॅवरिया सहित करपी के महिलाएं और पुरुष का हुजूम उमर पड़ा । भक्ति भजन से पूरा उच्च विद्यालय का मैदान झूम उठा ।
एकल अभियान के साध्वी निर्मला देवी, गुड़िया देवी, सुश्री पूजा कुमारी और ब्यूटी कुमारी ने कार्यक्रम का शुरुआत हनुमान चालीसा से शुरू कर के शिव स्तुति पर बंद किया ” हाथी न घोड़ा न कोई सवारी पैदल ही आयाम भोला तोहरे दुहरी ” भोला बौराले तो झारखंड में गैले देवघर में मेलवा लगइले ” हम त भइया घरवा हैली तो भाभी की दुलरी ” जैसे धार्मिक और सामाजिक भजन गीत संगीत लोगों को दिल शु लिया।
दरअसल इस काॅवरिया विश्राम स्थल पर सुबह से ही गीत संगीत कलाकारों के तांता लगा हुआ था, सबसे पहले भरोसा दिवाना कलाकार ने दर्शकों को झूमा रहे थे।
इसी बीच औरंगाबाद जिले से आये हुये कलाकार सुश्री अमृता स्वराज ने अपने अपनी गीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया इससे बाद लखन लसिला व्यास, अखिलेश जी व्यास, सिंगर पिंटु यादव ने भी अपने- अपने भक्तिमय गीत प्रस्तुत किया।
साजसजा पर उदित कुमार, शिव सागर प्रसाद, अनुज कुमार और अन्य कलाकारों ने संगीत खूब बजाया। इस मौके पर संघ के संयोजक व पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी , मार्गदर्शन बेन्कटेश शर्मा, अध्यक्ष टिंकू शाह, कोषाध्यक्ष शंकर गुप्ता, रवीन्द्र यादव, सचिव रमेश पांडेय सहित संघ के कई कार्यकर्ता थे।




















