रविवार की रात चोरों का आतंक, जेवरात कपड़े सहित 50 हजार रुपए की संपत्ति ले उड़ा

रविवार की रात चोरों का आतंक, जेवरात कपड़े सहित 50 हजार रुपए की संपत्ति ले उड़ा
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिति रविवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा गहने , कपड़े , बर्तन और नगदी सहित 50 हजार रुपए से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली गई है ।
बताया गया है कि सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोहा पंचायत स्थित जोंकटिया गांव निवासी विधा साव भोजनोपरान्त अपने परिजनों के साथ घर के अंदर सोया हुआ था । तभी रात्रि के 12 बजे के करीब अज्ञात चोरों ने विधा साव के दो मंजिला मकान के छत पर चढ़ गया और सिढ़ियों के सहारे निचे उतर गया।
तत्पश्चात कमरे के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर जेवरात और कपड़े से भरा बक्सा को उठाकर जोंकटिया गांव से सटे बहियार में ले जाकर नये नये कपड़े , बर्तन और जेवरात तथा रुपए को निकालकर पुराने कपड़े और बक्सा को छोड़कर भाग निकला ।
चोरी की जानकारी परिजनों को तब हुई जब वे लोग सोमवार की सुबह सोकर उठे । परिजनों द्वारा शोरगुल की आवाज सुनकर सोच करने गए ग्रामीणों द्वारा बहियार में फेंके गए बक्से और छितर बितर कपड़े की जानकारी मिली ।
घटना की सुचना पाकर मौके पर अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे लोहा पंचायत के मुखिया सह जन सुराज पार्टी के प्रमुख श्री जमादार सिंह ने पिड़ीत परिवारों को धैर्य बंधाते हुए आर्थिक मदद देने का भरोसा दिलाते हुए चोरों के आतंक को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन से संपर्क स्थापित करने की बात कही ।
परिजनों द्वारा अपने घर हुए चोरी के संबंध में सोनो पुलिस को एक आवेदन सोंपते हुए जांचो प्रांत कार्रवाई करते हुए चोरी गये सामानों का बरामदगी की गुहार लगाई है ।




















