[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
जमुईबिहारराज्य

आवारा पशुओं का आतंक से वाहन चालक परेशान

आवारा पशुओं का आतंक से वाहन चालक परेशान

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई: एक तरफ जहां श्रावणी मेला के मौके पर जमुई चकाई मुख्य मार्ग एन एच 333 की सड़कों पर प्रतिदिन कॉवरियों से भरा हजारों छोटी बड़ी वाहने जल भरने के लिए अजगेबी नाथ सुल्तानगंज के लिए गुजरते हैं।

वहीं दूसरी तरफ सोनो प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि क्ई क्ई घंटों तक बीच सड़क पर अपनी अड्डा जमाकर बैठे रहने से वाहन चालकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

सोनो प्रखंड के बाबा झुमराज मोड़ बटिया , बेलाटांड़ चोक , काली पहाड़ी चोक स्थित एन एच 333 की सड़कें इन दिनों आवारा पशुओं का अड्डा बना हुआ है जहां पर प्रतिदिन दर्जनों पशुओं को सड़कों पर रेंगते हुए आ बीच सड़क पर अड्डा जमाकर बैठे हुए नजर आ रहे हैं ।

ऐसे में तेज रफ्तार चलते हुए कॉवरियों से भरी वाहनों की चपेट में आकर अगर कोई मवैशी या बकरी घायल हो जाते हैं तो तुरंत पशुओं का मालिक आकर वाहन को घेरकर मोटी रकम मुआवजा की मांग करते हैं ।

उसकी मांग को पुर्ति नहीं होने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं । जिससे थके हारे एवं चार दिनों तक चलने वाली इस श्रावणी मेला के मौके पर तीर्थ करने जा रहे सभी कॉवरियों की खुशियां गायब हो जाती है ।

पश्चिम बंगाल पानागढ़ से यात्रियों को लेकर सुल्तानगंज गंगा घाट जल भरने के लिए जा रहे बस चालक सुनिल दत्त ने बड़े ही चिंता जाहिर करते हुए यहां की पुलिस प्रशासन को बीच सड़क पर अतिक्रमण कर बैठे पशुओं को हटवाने एवं उन पशुओं के मालिक को चिंहित कर कार्रवाई करने की मांग की है ।

वहीं ट्रक चालक ने बताया कि वाहन में भारी मात्रा में लोडेड सामान लेकर आवागमन करते हैं , लेकिन अचानक जब कोई पशु सामने आ जाता है तो उसे बचा पाना असंभव ही नहीं मुश्किल हो जाता है । और पशुओं से टकरा जाता है । जिसमें कोई पशु बुरी तरह घायल हो जाते हैं ।

इसके पश्चात फोरन दर्जनों लोग वाहन को घेर कर 10 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक की मांग करते हुए वाहन को घंटों तक सड़क के किनारे खड़े करने पर मजबुर कर देते हैं । कई घंटों तक वाहन को खड़ी करने ओर काफी झोक झमेले के बाद आखिरकार रकम मुआवजा देने के पश्चात हमें मुक्ति मिलती है।

चालक ने जिला प्रशासन से अविलंब सड़क पर रेंगती ओर बीच सड़क पर अड्डा जमाकर बैठे पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है । ताकि वाहन चालकों को हो रहे परेशानियों से छुटकारा मिल सके ।

Check Also
Close