भीषण सड़क दुघर्टना में तीन छात्र की मौत, समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने जताया दुःख

भीषण सड़क दुघर्टना में तीन छात्र की मौत, समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने जताया दुःख
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई लखीसराय सीमावर्ती मँझवे चेक पोस्ट के पास गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी छात्र परीक्षा समाप्त होने के बाद हॉस्टल से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार, छात्रों से भरा ऑटो तेज गति में था और सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही समस्तीपुर निवासी पंकज कुमार, सरोज कुमार और नालंदा के चंडी निवासी साहिल कुमार की मौत हो गई।
इनकी उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच थी। वहीं, सीवान के अंकित गुप्ता और अजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही तेतरहाट और जमुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई भेजा गया, और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज के प्राचार्य और कई शिक्षक घटना स्थल पर पहुंचे, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
इधर झाझा के समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने दुख जताया है और कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा जल्द प्रदान करें।




















