
12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ताओं से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री करेंगे संवाद
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
विक्रमगंज ( रोहतास): मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत राज्य के सभी विद्युत उपभोक्ताओ को जुलाई माह के विद्युत खपत से 125 यूनिट प्रति माह के खपत पर किसी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं है।
जिसके विषय पर माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा 12 अगस्त को बिहार के बिजली उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे। विद्युत उपभोक्ताओं को जुलाई माह से 125 यूनिट प्रतिमाह के खपत पर किसी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं है।
मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के 125 यूनिट बिजली बिल को पूर्णतः निःशुल्क कर दिया गया है। इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर अगस्त 2025 माह में निर्गत बिल से मिलना है।
इस परिप्रेक्ष्य में लाभार्थी उपभोक्ताओं से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 12 अगस्त को 11:00 बजे दिन में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। संवाद के लाइव टेलीकास्ट हेतु विद्युत अधीक्षण अभियंता व विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा स्थलों का चयन किया गया है।
विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम ब्रवीम ने बताया की संवाद हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चार स्थल एवं शहरी क्षेत्र के जिला मुख्यालय में एक स्थल का चयन किया गया है।
प्रत्येक ग्रामीण आयोजन स्थल पर लगभग 500 उपभोक्ता तथा जिला मुख्यालय स्तर पर 1000 उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम में सम्मिलत होंगे।
कार्यक्रम स्थल पर विद्युत कम्पनी के अधिकारी व कर्मी एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी, पुलिस बल इत्यादि की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उक्त समारोह स्थल पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रहेगी।
सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया की विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के अजित ऑडिटोरियम, घुसियाखुर्द, नोनहर, मोहनी, बलिहार, गोशलडीह, शिओबहार, अंगरेरखुर्द, भलूनीधाम, गुनसेज, दिनारा फील्ड, गंजभड़सरा, संझौली फील्ड, मथुरापुर, उदयपुर, चांदी इंग्लिश को संवाद हेतु चयनित किया गया है।




















