
असहयक लोगों के बीच काली मंदिर द्वारा हुआ साड़ी वितरण
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
रोहतास: नोखा हर साल के भांति इन साल भी काली मंदिर के द्वारा और असहाय वृद्ध विकलांग महिलाओं को काली मंदिर कमेटी के द्वारा 1000 साड़ी वितरण किया गया।
रक्षाबंधन के अवसर पर भाजपा के नगर अध्यक्ष मनोज चंदेल के अध्यक्षता में धूमधाम से मां काली का पूजा पाठ किया गया उसके बाद उनके नेतृत्व में विकलांग दिव्यांग बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया।
मौके पर उपस्थित पिंटू केसरी सुरेश चौधरी बोल बम केसरी डब्लू बाबा छोटू कुमार राजू केसरी टिंकू कुमार विनोद शर्मा बलजीत कुमार अनिल पांडे ए राधेश्याम सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।




















