
दिल्ली में आयोजित 79 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह बिहार के लाल सूरज कुमार कार्यक्रम में विशिष्ट शामिल अतिथि के रूप में होंगे शामिल
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2025 को ऐतिहासिक कार्यक्रम में बिहार राज्य अंतर्गत अरवल जिले के सूरज कुमार को विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आमंत्रित किया गया है।
बता दें कि सूरज कुमार अरवल जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत ग्राम बस्ती बिगहा के निवासी हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पूरे भारत से 50 युवाओं को आमंत्रित किया गया है।
सूरज कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बिहार से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो युवाओं को चयन किया गया है जिन्हें भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह आई.डी.सी. 2025 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। खबर सुनकर बिहार के युवाओं में एक अलग ही खुशी का माहौल बना हुआ है।
सूरज कुमार ने बताया कि अपने जिले के साथ-साथ बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए दिल्ली जा रहा हूं मैं बिहार वासियों को विश्वास दिलाता हूं कि बिहार के साथ-साथ पूरे देश का मान सम्मान का ख्याल रखूंगा पूरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।
इस कार्यक्रम में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं अन्य मंत्रीगण उपस्थित रहेंगे। सूरज कुमार ने यह भी बताया कि मेरे साथ मेरे पिता श्री जवाहिर सिंह जी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। जवाहिर सिंह जी सामाजिक कार्यों में अधिक रुचि रखते हैं।
इस सफलता पर जिला युवा अधिकारी मेरा युवा भारत, अरवल सुश्री दिव्या शर्मा ने बताया कि बहुत ही खुशी की बात है कि बिहार राज्य अंतर्गत अरवल जिले के सूरज कुमार को चयन किया गया।
इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने के लिए जिला युवा अधिकारी मेरा युवा भारत अरवल सुश्री दिव्या शर्मा, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, मेरा युवा भारत अरवल राजेश कुमार सिन्हा,एम. टी. एस. निशांत कुमार ने बधाई दिया।
साथ ही सूरज कुमार ने बताया कि फोन के माध्यम से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जहानाबाद डीएसपी , रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार एवं जिले के वरिष्ठ अन्य लोगों ने भी बधाई दिया। मैं सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।




















