[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

सड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंकाअरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकात
बिहारराज्यरोहतास

बिक्रमगंज में स्वास्थ्य मंत्री का लोगों ने किया भव्य स्वागत, बोले प्राप्त स्नेह से बढ़ता है आत्मबल

बिक्रमगंज में स्वास्थ्य मंत्री का लोगों ने किया भव्य स्वागत, बोले प्राप्त स्नेह से बढ़ता है आत्मबल

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज(रोहतास)। भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह वर्तमान बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का बिक्रमगंज में रविवार को भव्य स्वागत किया गया।

आगमन की सूचना प्राप्त होने पर शनिवार को ही स्थानीय बीजेपी नेताओं ने उनके स्वागत की योजना अपने समर्थकों के साथ तैयार कर लिया। बताते चलें कि रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय सड़क मार्ग से बिक्रमगंज होकर जा रहे थे।

उनके आगमन समय से पूर्व फुलमाला के साथ भोजपुरी- रोहतास बॉर्डर मोहनी के पास सैकड़ो लोग पहुंच गए।आगमन होते ही मंगल पांडे जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगने लगे।

काफी संख्या में रोड पर खड़े समर्थकों को देख मंत्री गाड़ी से नीचे उतर गए। इस क्रम में फूल माला बनाकर तथा अंग वस्त्र देकर नेताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जिसे देख मंत्री ने कहा कि जनता का स्नेह और प्यार प्राप्त होने से आत्मबल बढ़ता है।

कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होती है और आत्मीयता का विकास होता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ता के पक्ष में बिहार सरकार द्वारा संपूर्ण प्रयास किया जा रहे हैं।

स्थितियां बदली है और कल से आज सरकारी अस्पतालों की स्थिति बेहतर हुए हैं। आगे भी जनमानस से प्राप्त स्नेह एवं आशीर्वाद के बल पर बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने का उन्होंने भरोसा दिया।

मौके पर डॉ मनीष रंजन, प्रोफेसर बलराम मिश्रा, संजीव मिश्रा, मदन प्रसाद वैश्य, सुदर्शन वैश्य, अजय कांत मिश्रा, अरविंद पांडे, अशोक पाल, भोला सिंह, राज बलम सिंह एवं देव मुनि पांडे सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close