
गरीबों की आवाज़ बने आलोक सिंह
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष आलोक सिंह शनिवार को सूर्यपुरा पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “हम नेता नहीं, गरीबों का बेटा हैं।”
आलोक सिंह ने जानकारी दी कि उन्होंने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है, जिस पर लोग सीधे उनसे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
अब तक इस नंबर पर करीब 70,000 कॉल आ चुके हैं, जिनमें से लगभग 20,000 लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा के लिए वे और उनकी टीम दिन-रात मेहनत कर रही है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 125 ट्रांसफार्मरों की शिकायतें टोल फ्री नंबर के माध्यम से मिलीं, जिन्हें तुरंत बदलवाया गया। परिणामस्वरूप अब गांव बिजली से रोशन हो गए हैं और लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
आलोक सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति से पहले सेवा करना है, ताकि हर गरीब और वंचित तक उनकी आवाज़ और मदद पहुंच सके।वहीं दावथ प्रखंड के मालियाबाग में नरेंद्र सिंह के नूतन गृह प्रवेश एवं रेस्टोरेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।




















