
रोहतास के गौरव आकाश दीप का अपने पैतृक गांव बड्डी पहुंचने पर हुआ स्वागत
रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
सासाराम बड्डी के लाल, रोहतास के गौरव भाई आकाश दीप जी का कल अपने पैतृक गाँव बड्डी पहुँचने पर अपने साथियों के साथ सम्राट अशोक स्मृति चिह्न (अशोक स्तंभ ) भेंट कर स्वागत किया।
कल का दिन पूरे सासाराम और बड्डी के लिए गर्व और खुशी का दिन था ।भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने वाले हमारे भाई आकाश दीप जी का जब अपने मातृभूमि आगमन हुआ, तो मानो पूरा इलाका उत्साह और उमंग से भर गया।
भव्य काफिला, ढोल-नगाड़ों की गूंज, फूलों की बरसात
गांव की गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक, हर चौक-चौराहे पर चाहने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं—हर कोई अपनी आंखों में गर्व और चेहरे पर मुस्कान लिए अपने हीरो का स्वागत करने पहुंचे। जगह-जगह फूलों की वर्षा, देशभक्ति के नारे, और भाई के सम्मान में गूंजते जयकारे माहौल को और भी जोश से भर रहे थे।
घर वापसी का वो पल
घर पहुंचते ही आकाश दीप जी को देखकर परिवार के सदस्यों की आंखें खुशी से भर आईं। मातृभूमि की मिट्टी को माथे से लगाकर उन्होंने अपने गांव की जनता का प्यार स्वीकार किया। यह सिर्फ एक क्रिकेटर की वापसी नहीं थी, बल्कि पूरे रोहतास जिले का सम्मान और पहचान थी।
प्रेरणा का स्रोत
भाई आकाश दीप जी ने अपने कठिन परिश्रम, संघर्ष और लगन से यह साबित किया है कि अगर सपना बड़ा हो और मेहनत सच्ची हो, तो सासाराम जैसे छोटे शहर से भी दुनिया के सबसे बड़े मंच पर जगह बनाई जा सकती है। उनका सफर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
हम सबकी ओर से दिल से धन्यवाद
आपने अपने खेल से न केवल भारत का, बल्कि हमारे सासाराम का भी नाम रोशन किया। हमें गर्व है कि आप हमारे बीच से निकलकर आज देश के लिए खेल रहे हैं। Akash Deep




















