Viral Videoउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य
प्रधान पति भरत यादव और प्रधान अनीता यादव ग्राम छित्तमपुर विकासखंड शहाब गंज जनपद चंदौली उत्तर प्रदेश से ग्राम वासियों को 15 अगस्त पर बधाई और शुभकामनाएं दिए


देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. यूपी में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम मची है. सरकारी कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों, निजी संस्थानों में झंडारोहण के साथ आजादी के तराने गाए जा रहे हैं. इसी के साथ अमर बलिदानियों की गाथाएं कही-सुनी जा रही हैं. इस क्रम में गांव के प्रतिनिधि प्रधान पति भरत यादव और प्रधान अनीता यादव ने प्रदेशवासियों और गांव वासीयों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. भरत यादव ने कहा है कि यह अमूल्य स्वतंत्रता हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस, अतुलनीय संघर्ष और अनन्य बलिदान का परिणाम है. स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि परम कर्तव्य और जिम्मेदारी भी है, जिसे पूर्ण निष्ठा, समर्पण तथा ईमानदारी के साथ निभाना हमारा राष्ट्रीय दायित्व है.






















