
रोहतास नोखा, मुखिया अनीशा कुमारी ने झंडा तोलन किया
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा प्रखंड के दक्षिणी बराव पंचायत भवन पर पंचायत के मुखिया श्रीमती अनीशा कुमारी के द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक झंडोतोलन किया गया ।
लहलहाते तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्र गीत प्रस्तुत किया गया है बड़ी संख्या में उपस्थित पंचायत वासियों को प्रसाद वितरण की गई । मुखिया प्रतिनिधि सह समाज सेवी विवेक कुमार सिंह मौजूद थे




















