
देश के लिए वीरगती प्राप्त करने वाले वीरों को नमन:- अनुभव पाण्डेय
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
सूर्यपुरा ( रोहतास)हृदया हेरिटेज स्कूल, कल्याणी दावथ रोहतास में झंडोतोलन प्रधानाचार्य अनुभव कुमार पांडेय के द्वारा किया गया ।
प्रधानाचार्य ने कहा कि वीरगति को प्राप्त हमारे स्वतंत्रता सेनानी को हम आज के दिन याद करते है उनको नमन करते है, उनके बलिदान को नमन करते है।
उनकी विचारधाराओं को अपनाते है और उनके बताए हुए, आने वाले पीढ़ी की विकास के मार्ग का स्मरण करते है।
जहां सभी एक दूसरे की अधिकारों का मान करते हुए एक दूसरे की सार्वभौमिक विकास का संकल्प लेते है ।
मौके पर विद्यालय के सचिव संगीता पांडे व्यवस्थापक रंजीत कुमार पाण्डेय, शिक्षक अभिषेक कुमार , मनोज सिंह, फैज अली, हरि ओम सिंह, एस पी सिंह, नूरशिद खान, पीयूष कुमार, मीर हसन, सुशील कुमार मिश्रा, दीपक कुमार, सीमा कुमारी, खुशी कुमारी, शालिनी कुमारी, श्रुति कुमारी, शिल्पी कुमारी, सिम्मी कुमारी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।




















