
स्थानांतरण के बाद थानाध्यक्ष को दी गई विदाई, लोगो ने कहा कृपाल जी हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) दावथ प्रखंड मुख्यालय पर थानाध्यक्ष कृपाल जी के स्थानांतरण के उपरांत शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कृपाल जी का स्थानांतरण पिछले दिनों भोजपुर जिला हो गया है। मौके पर स्थानांतरित थानाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण व पदस्थापन सामान्य बात है लेकिन लोगों को अपना कार्यकाल सही तरीके से निभाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कार्यकाल के दौरान उन्हें पंचायत प्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं ,सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों का काफी सहयोग मिला, जिसे वे कभी नहीं भूला पाएंगे।वहीं कई वक्ताओं ने थानाध्यक्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि वह लोग भी उन्हें नहीं भूल पाएंगे। विदाई समारोह के दौरान लोगों की आंखें नम थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ कुमार अश्विनी और संचालन सीओ सौरभ कुमार ने किया।मौके पर दिनारा सीओ मोहम्मद अजहरुद्दीन, उसरी मुखिया संजय कुमार सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि विकास पटेल, सहित कई लोगों उपस्थित रहे।




















