
झाझा की शान श्री श्री 108 वैष्णवी दुर्गा मंदिर की आगामी नवरात्रि को लेकर अखिलेश्वर बर्नवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक
प्रभाष बंका को सर्वसम्मति से चुना संयोजक
प्रभाष ने पिछले साल का आय व्यय का विस्तृत ब्यौरा स्थाई समिति के सामने रखा।
सभी सदस्यों ने करताल ध्वनि से प्रभाष के द्वारा दिए गए विवरण को स्वीकार किया।
देखिए प्रभाष कम बोलते हैं, लेकिन वो बिना बोले काम करते हैं।
मां की मूर्ती को बहुत जल्द चांदी के सिंहासन पर विराजमान करने की तैयारी।
इस बार भी वैष्णवी दुर्गा मंदिर मचाएगा धमाल। क्योंकि इसके सारे कार्यकर्ता करते हैं कमाल।
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई झाझा. दुर्गा मंदिर स्थाई समिति का सालाना हिसाब पेश किया और मंदिर निर्माण से संबंधित हिसाब पढ़कर सुनाया,जिसको वहाँ पर उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया !
फिर महामंत्री ने बताया कि मंदिर के मुख्य द्वार का कार्य चल रहा है ! द्वार १० दिनों के भीतर लग जाएगा ! फिर मंदिर में बनने वाले माता जी , ठाकुरजी और गणेशजी के लिए चाँदी के सिंहासन पर चर्चा हुई !

जिसपर उन्होंने बताया कि ये कार्य करने हेतु राजस्थान के नाथद्वारा स्थान से २ लोग झाझा आए थे , उनको इसका कार्य का भार दे दिया गया है ! सिंहासन ३-४ महीनों में बनकर स्थापित हो जाना चाहिए ! उन्होंने वहाँ पर उपस्थित सदस्यों से गुजारिश की कि शेष चाँदी जल्द से जल्द जमा करने में अपना अपना समय और योगदान दे !
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आगामी शारदीय नवरात्र २०२५ में पूजा समिति के संयोजक के लिए प्रभास कुमार बंका का नाम प्रस्तावित किया गया।
जिसको सभी लोगो ने हर्ष ध्वनि के साथ अपनी अपनी स्वीकृति दी ! श्री बंका ने बताया कि आगामी पूजा की तैयारी जोरो पर है और उन्होंने आश्वस्त किया की पूजा बहुत धूम धाम और बढ़ चढ़कर मनायी जायेगी !
साथ ही साथ उन्होंने आगामी २६/०८/२५ को दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पूजा समिति की बैठक संध्या आरती के बाद आहूत की।
धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की समाप्ति की गई !




















