
काराकाट में महागठबंधन के विजयी रथ को रोकने की तैयारी में जुटे डॉ. मनीष
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
बिक्रमगंज (रोहतास) बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे विभिन्न पार्टियों का सियासी पारा चरम पर है। जिस कड़ी में रोहतास जिला का काराकाट विधानसभा क्षेत्र हमेशा एक खास सुर्खियों में बना रहता हैं।
जहां अबतक एनडीए गठबंधन के उपर महागठबंधन अपनी जीत का परचम लहराने में सफल रहा हैं। आखिर क्या कारण है कि काराकाट की जनता एनडीए सहित अन्य पार्टी के प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य वोट पूर्ण रूप से नहीं देती है।
विदित हो कि भाकपा माले का गढ़ बना काराकाट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा काराकाट नेता सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने होने वाली 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के विजयी रथ को रोकने के लिए चुनावी रणनीति बनाने में दिन-रात लगे है।
जिसको लेकर वह लगातार काराकाट के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूरे काराकाट क्षेत्रों के गांवों का भ्रमण करते हुए लोगों से रूबरू हो रहें हैं।
साथ ही उनकी क्षेत्र की समस्याओं को चिन्हित कर एनडीए के डबल इंजन की बिहार सरकार से काराकाट के जनहित विकास में त्वरित समाधान के लिए आग्रह कर रहें है। जिनके बातों के उपर एनडीए की राज्य सरकार भी अमल करते हुए अधूरा विकास कार्य को जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दे रही है।
दूसरी तरफ इनके सराहनीय कार्य को देख काराकाट की जनता डॉ. मनीष की भूरी-भूरी प्रशंसा भी करती नजर आ रही हैं। साथ ही भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन को काराकाट के भावी प्रत्याशी के रूप में भी जनता देख रही है।
इस संबंध में डॉ. मनीष ने कहा कि काराकाट विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच ईमानदारी पूर्वक सेवा करना ही मेरे राजनीति जीवन का एकमात्र मुख्य लक्ष्य है। जिसको हम काराकाट की जनता के प्यार से हमेशा पूरा करने के लिए आजीवन संकल्पित रहूंगा।
दूसरी तरफ यदि इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में मुझे पार्टी के तरफ से चुनाव लड़ने का मौका मिला तो अबकी बार काराकाट से महागठबंधन के विजयी रथ को एनडीए कार्यकर्ताओं के एकजुटता और काराकाट की मतदाता जनता के साथ रोकने में जरूर सफल रहेंगे।




















